प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 19 -- कुंडा, संवाददाता। पूर्व विदेश मंत्री राजा दिनेश सिंह की जयंती पीजी कॉलेज और राजा दिनेश सिंह कृषि विज्ञान केंद्र में मनाई गई। मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज कालाकांकर में प्राचार्य डॉ. शिवम श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 100 पौधे रोपित कर संगोष्ठी हुई। प्राचार्य ने राजा दिनेश सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस मौके पर प्रो. प्रदीप सिंह, उग्रसेन सिंह, विनीता सिंह, राम करण, अब्दुल रज्जाक आदि मौजूद रहे। राजा दिनेश सिंह कृषि विज्ञान केंद्र, कालाकांकर में पूर्व विदेश मंत्री एवं कालाकांकर रियासत के उत्तराधिकारी राजा दिनेश सिंह की जयंती सादगी से मनाई गई। केंद्र परिसर में पूर्व प्रशिक्षार्थी सम्मेलन, पौधरोपण, संगोष्ठी एवं स्मृति व्याख्यान हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्...