बाराबंकी, जून 9 -- निन्दूरा। क्षेत्र के बाबागंज के नारायणपुर गांव में श्रीराम कथा के पहले दिन रविवार को कथावाचक द्वारिका नंद महाराज ने पंडाल में मौजूद श्रोताओं को मुनि विश्वामित्र की कथा सुनाई। कथा सुन भक्त भावविभोर हो उठे। कथावाचक ने कहा कि वन में राक्षसों के अत्याचार की चिंता के लिए राजा दशरथ के पास मुनि पहुंचते हैं। राजा दशरथ उन्हें दरबार में लाकर उचित आसन पर बिठाकर उनके पुत्रों से मुनि के चरण स्पर्श करने को कहते हैं। राजा दशरथ मुनि विश्वामित्र से आगमन का कारण पूछते हैं। मुनि विश्वामित्र राजा दशरथ से कहते हैं कि हे राजन असुर समूह मुझे बहुत सताते हैं, इसलिए राम और लक्ष्मण चाहिए जो उन राक्षसों का संहार करेंगे। ऋषि मुनि असुरों से सुरक्षित हो सकेंगे, मुनि की बातों को सुनकर राजा दशरथ व्याकुल हो जाते हैं और बार-बार अनुरोध करते हैं कि राम उनक...