अमरोहा, सितम्बर 29 -- अमरोहा, संवाददाता। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा जेएस हिंदू इंटर कालेज के मैदान पर चल रही रामलीला में पांचवें दिन प्रभु राम की बारात पहुंचने के उपरांत प्रभु श्री राम का विवाह वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न हुआ। गुरु वशिष्ठ द्वारा संपन्न कराया गया। उसके बाद माता सीता की विदाई हुई। कन्यादान महाराजा जनक द्वारा किया गया। माता सीता अयोध्या में आई। नगर में उत्साह का माहौल बना। जिसके देखते हुए महाराजा दशरथ द्वारा प्रभु राम के राजतिलक की घोषणा की गई। यह सुनकर मंथरा द्वारा कैकई को महाराजा दशरथ से अपने दो वर मांगने के लिए कहा। जिसमें भरत को राजगद्दी और राम को 14 वर्ष का वनवास हो ,जिसे सुनकर दशरथ ने कैकई को समझाया परंतु कैकई ने एक ना सुनी। श्री राम वनवास को चले गए। वन में अपने मित्र निषाद से प्रभु राम की भेंट हुई। रामलील...