सीतापुर, मई 3 -- सीतापुर। राजा टोडरमल स्मारक समिति और राजस्व सुरक्षा सेवादल संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय पुरी ने मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह को सौंप कर कार्रवाई की मांग की । अपर जिलाधिकारी ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष संजयपुरी ने बताया लालबाग सीतापुर चौराहे से आंख अस्पताल तक मार्ग का राजा टोडरमल के नाम का नामकरण किए जाने की मांग की गई है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष शिवनाथ मिश्रा ,जिला मीडिया प्रभारी सन्तोष कुमार राव, कार्यकारिणी सदस्य अवनीश कुमार, पिछड़ा वर्ग महिला नगर अध्यक्ष इंदू रानी ,महिला नगर प्रभारी नीलम आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...