सीतापुर, नवम्बर 8 -- लहरपुर, संवाददाता। राजा टोडरमल की पुण्यतिथि पर शनिवार को तहसील व नगर पालिका में लगी उनकी प्रतिमा पर पुष्पार्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। नगरपालिका परिषद में कर्मचारी प्रदीप, मुज्जफर हुसैन, दीपक द्विवेदी ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। मुख्य कार्यक्रम में तहसील परिसर में स्थित राजा टोडरमल मन्दिर में नायब तहसीलदार अशोक कुमार ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर राजा टोडरमल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके द्वारा बनाया गया पैमाइश का पैमाना आज भी प्रासांगिक व मान्य है। हमें सदैव उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर गौतम बाजपेयी, गिरधारी लाल, अश्वनी मिश्रा, टिल्लू पाधा, विनीत मिश्रा, संदीप मिश्रा, संतोष कुमार कश्यप आदि मौजूद रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...