शामली, सितम्बर 19 -- शामली। शहर के श्री मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम पर आयोजित किए जा रहे 56वे रामलीला महोत्सव के तीसरे दिन भव्य रामलीला का आयोजन हुआ। जिसमें सीता जन्म तथा श्रवण लीला का सुंदर मंचन किया गया। रामलीला के पहले दृश्य में दिखाया गया कि राजा जनक के राज्य में सूखे के कारण प्रजा व्याकुल थी। तब ऋषि-मुनियों ने राजा जनक को सुझाया कि अगर आप पत्नी सहित भूमि मे हल चलाते हो तो तुम्हारे राज्य में वर्षा का आगमन होगा तथा सूखा समाप्त होकर अन्न की पैदावार होगी। हल चलाने के पश्चात महाराजा जनक के राज्य में वर्षा हुई और सूखे की समाप्ति हुई तथा कन्या के रूप में संतान की प्राप्ति भी हुई जिसका नाम सीता रखा गया। लीला के दूसरे दृश्य में श्रवण लीला का मंचन हुअ।ा जिसमें श्रवण कुमार अपने बूढ़े व अंधे माता पिता को तीर्थ कराने के लिए लेकर जाता है लेकिन राज...