प्रयागराज, सितम्बर 26 -- प्रयागराज, संवाददाता। तुलसी पार्क लीला स्थल पर गणेश पूजन के बाद आलोक नायर के निर्देशन में द थर्ड बेल संस्था के कलाकार दर्शकों का अभिवादन करते हैं.. प्रसंग शुरू होता है, शृंग्वेरपुर में केवट निषादराज से कहता है कि राजा गंगा किनारे कुछ लोग राजा राम कहकर एक-दूसरे से आपस में चर्चा करत है, इस पर निषादराज चौंक गए कहा कि राजा गवार मित्र के गांव में अइहैं हमका विश्वास नै हो रहा है चलो चलो सब लोगन हमरे प्रभु से मिले। दृश्य बदलता है आर्य सुमंत के साथ राम, लक्ष्मण व सीता को साधु वेश में गांव पहुंचे। राम, सुमंत से कहते हैं आज रात गंगा किनारे इस वृक्ष के नीचे विश्राम कर लेते है। कल सुबह गंगा पार करके वन को चलेंगे। निषादराज खुशी के मारे बंधु बांधवों को लेकर वृक्ष के सामने राम को देखते ही कह उठे बंधुओं बड़े भाग्य का दिन है। हमार...