शिलॉन्ग, जून 16 -- इंदौर के राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई हत्या के मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। मामले की जांच कर रही मेघालय पुलिस ने कहा है कि आरोपियों ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को असम के गुवाहाटी से खरीदा था। पुलिस ने हथियार बरामद कर लिया है। मेघालय में हनीमून पर गए इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया गया है। हत्या की साजिश रचने और इसे अंजाम देने के आरोपी पांच लोगों में से विशाल चौहान ने कथित तौर पर सबसे पहले राजा पर हमला किया था। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि राजा पर बार-बार हमला करने के लिए हथियार का इस्तेमाल किया गया, जबकि वह खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस को जांच के दौरान यह भी पता चला है कि आरोपी ने गुवाहाटी के रेलवे स्टेशन के पास से हत्या में इस्...