नई दिल्ली, मार्च 11 -- 'राजा के सोभे ला माथे माउरिया, कृष्णा के सोभे ला हाथे बंसूरिया, अहो राजा नाचेला नाचेला कृष्णा बजावे बंसूरिया.' जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस पहुंचे, तो वहां की भारतीय प्रवासी महिलाओं ने इन्हीं शब्दों के साथ पारंपरिक 'गीत गवाई' से उनका स्वागत किया। मॉरीशस की धरती पर जब पारंपरिक भोजपुरिया धुनों की गूंज उठी, तो माहौल और भी खास हो गया। ये गीत सिर्फ स्वागत भर नहीं था, बल्कि भारत और मॉरीशस के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक रिश्ते की भी झलक थी। आइए इस गीत गवाई के बारे में जानते हैं...क्या है गीत गवाई गीत गवाई पारंपरिक भोजपुरी संगीत का एक खास अंदाज है, जो विशेषकर शादी-विवाह और उत्सवों में गाया जाता है। इस परंपरा को भारतीय प्रवासी महिलाओं ने मॉरीशस तक पहुंचाया और आज यह वहां की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। संयुक्...