इंदौर, जून 9 -- इंदौर कपल केस में पति राजा रघुवंशी की हत्या में पत्नी सोनम का नाम सामने आने से हड़कंप मच गया है। राजा के परिजनों में आक्रोश देखा गया है। हालांकि एक तरफ सोनम के पिता ने अपनी बेटी को निर्दोष बताया है, तो वहीं राजा की मां ने कहा- अगर राजा को सोनम ने मरवाया है तो मैं कड़ी से कड़ी सजा चाहती हूं। इसके साथ ही परिजनों ने सोनम के पोस्टर फाड़ दिए। दरअसल इंदौर में राजा रघुंवशी के घर के अलावा कई जगह पोस्टर लगे हुए थे, जिनमें सोनम की फोटो भी शामिल थीं। रघुवंशी के घर और आस-पास लगे सीबीआई जांच कराने की मांग वाले पोस्टरों को फाड़कर आग के हवाले कर दिया गया है। परिजनों ने फोटो-पोस्टर को आग के हवाले करते हुए मांग रखी कि अगर सोनम इस हत्याकांड में शामिल है तो उसे मौत की सजा होनी चाहिए। वहीं इसके उलट सोनम के पिता का कहना है कि उनकी बेटी को मेघा...