इंदौर, जून 11 -- मेघालय में मारे गए राजा रघुवंशी के घर बुधवार को अचानक एक फिर उस वक्त मातम और चीख पुकार मच गई जब सोनम के भाई गोविंद वहां पहुंच गए। राजा की मां से गले लगकर गोविंद फूट-फूटकर रोने लगे। अपनी बहन पर लगे हत्या के आरोप को लेकर गोविंद ने कहा कि यदि वह दोषी है तो उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। हालांकि, उन्होंने राज के साथ सोनम के प्रेम संबंध या इसकी जानकारी होने से इनकार किया। सोनम और राजा के शिलॉन्ग में लापता होने के बाद गोविंद राजा के भाई विपिन के साथ मेघालय गए थे। दोनों ने एक साथ कई दिनों तक राजा और सोनम की तलाश की थी। अब शिलॉन्ग से लौटते ही गोविंद ने विपिन के साथ संपर्क किया और उनके परिवार से मिलने की इच्छा जाहिर की। विपिन की रजामंदी के बाद बुधवार दोपहर गोविंद राजा के घर पहुंचे तो हलचल मच गई। यह भी पढ़ें- सबूतों और राज को देख टूट...