इंदौर, जून 10 -- शादी के महज 15 दिन के भीतर पति की कत्ल कराने के आरोप में गिरफ्तार की गई सोनम रघुवंशी का आशिक राज भी बेहद शातिर निकला। आरोप है कि राज ने सोनम के साथ मिलकर ना सिर्फ पूरी साजिश रची बल्कि अपने दोस्तों के हाथों राजा का कत्ल भी कराया। सोनम के लिए नए फोन और सिम की व्यवस्था हो या हत्यारों को शिलॉन्ग भेजने का इंतजाम, सबकुछ राज ने ही किया था। वह खुद इंदौर में रहा और यहां से मास्टरमाइंड की तरह सबको गाइड करता रहा। राजा की लाश मिलने के बाद वह सोनम के परिजनों के आंसू पोछता रहा। राज कुशवाहा सोनम के परिवार के कारोबार में एक सहयोगी था। वह उनकी एक फैक्ट्री में बिलिंग और अकाउंट्स का काम देखता था। यहीं उसकी दोस्ती सोनम से हुई थी जो बाद में प्यार में बदल गई और दोनों रिश्ते में इतना आगे बढ़ चुके थे बीच में आए राजा का कत्ल करा दिया। जांच में जु...