इंदौर, जून 11 -- हनीमून मनाने मेघालय गया कपल पहले लापता हुआ फिर पति राजा रघुवंशी की हत्या की खबर सामने आई। पत्नी सोनम 17 दिन लापता रही और फिर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली। सोनम समेत उसके लवर राज पर पति की हत्या कराने के आरोप लगे। कई सवाल थे। एक ये कि 2000 किलोमीटर की दूरी तय करके सोनम मेघालय से गाजीपुर कैसे पहुंची? फिर सामने आया कि हत्या के बाद सोनम इंदौर भी आई थी। मामला और पेचीदा हुआ और फिर गुत्थियां उलझने लगीं। अब दोनों सवालों के जवाब सामने आए हैं।इस रास्ते आई इंदौर और यहां ठहरी पहला सवाल, सोनम का मेघालय से इंदौर पहुंचने से जुड़ा है। आखिर सोनम किस रास्ते से और कैसे इंदौर पहुंची थी? दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक सोनम रघुवंशी 25 मई को शिलॉन्ग से सिलीगुड़ी के रास्ते ट्रेन से इंदौर आई थी। मामले में सामने आया है कि इंदौर पहुंचकर सोन...