नई दिल्ली, जून 13 -- मेघालय पुलिस को आखरिकार वह सीक्रेट फ्लैट मिल गया है जहां सोनम रघुवंशी राजा की हत्या के बाद रुकी थी। विशाल नाम के युवक ने इस फ्लैट के लिए 50 रुपए का किराया दिया था जिसके बाद सोनम यहां 30 मई को आकर रुकी थी। जानकारी के मुताबिक सोनम का ये फ्लैट लसूडिया इलाके के हीराबाग कॉलोनी में है। पुलिस ने फ्लैट को अभी लॉक कर दिया है। इस फ्लैट के मिलने के बाद अब मामले में और भी कई खुसाले होने की संभावना है। दरअसल 23 मई को राजा की हत्या करने के बाद सोनम वापस इंदौर आई थी। पुलिस के मुताबिक वह यहां 7 जून तक रुकी थी। इस दौरान राज उससे चुपचाप मिलने भी आता था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सोनम और राज का प्लान इस घर में लंबा रुकने का था क्योंकि उन्होंने यहां घर से जुड़े 5 हजार रुपए के समाना की खरीददारी भी की थी। रिपोर्ट ...