इंदौर, जून 9 -- इंदौर के राजा की मेघालय में हत्या के सात दिन बाद उनकी लापता पत्नी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है। मेघालय पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद दावा किया है कि सोनम अपनी पति की हत्याकांड की साजिश में शामिल है और उसने सुपारी देकर राजा की हत्या कराई है। दावा किया जा रहा है कि सोनम लगातार हत्यारों के संपर्क में थी। अब एक सीसीटीवी फुटेज में भी उसकी एक हरकत दिखी है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर 36 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो शिलॉन्ग के होटल के बाहर लगे सीसीटीवी मैं कैद हुआ बताया जा रहा है। फुटेज पर 22 मई की तारीख और 12:55 का समय दिख रहा है। होटल से बाहर निकलते ही राजा एक नीली स्कूटी पर सवार हो जाता है। सफेद शर्ट और काली पैंट में सोनम भी साथ ही बाहर निकलती है। इससे पहले की र...