इंदौर, जून 9 -- इंदौर के राजा की मेघालय में हत्या के सात दिन बाद उनकी लापता पत्नी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है। मेघालय पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद दावा किया है कि सोनम अपनी पति की हत्याकांड की साजिश में शामिल है और उसने सुपारी देकर राजा की हत्या कराई है। दावा किया जा रहा है कि सोनम लगातार हत्यारों के संपर्क में थी। अब एक सीसीटीवी फुटेज में भी उसकी एक हरकत दिखी है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। शिलांग के होटल की CCTV फुटेज देखिए -22 मई को हत्या से पहले राजा रघुवंशी और पत्नी सोनम बाइक से घूमने के लिए निकल रहे थे। तभी सोनम मोबाइल पर चैट्स करती दिख रही है। आशंका है कि वो सुपारी किलर्स को लोकेशन शेयर कर रही थी। इसी दिन दोनों लापता हुए थे। 2 जून को राजा की बॉडी मिली। pic.twitter.com/Ioi73yQ07c— Sachin Gupta (@Sa...