एटा, अप्रैल 29 -- अक्षय तृतीया भगवान परशुराम का प्रकटोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। भगवान परशुराम जयंती समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसके बाद धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल आकर्षण झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। कस्बा में जगह-जगह शोभायात्रा पर विप्र समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में भगवान परशुराम की झांकी, ब्राह्मण समाज के महापुरुषों की झांकियां, हनुमान, भगवान शंकर, राम दरबार की झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा परशुराम मंदिर से शुरू होकर बड़ा बाजार, सदर बाजार, घेर कोरियान, दाऊजी मन्दिर होते हुए वापस अपने स्थान पर पहुंची। संजीव मिश्रा ने भगवान परशुराम के मंदिर पर सभी आगंतुकों का मिष्ठान वितरण कर व पटका पहनाकर स्वागत किया। शोभायात्रा म...