फिरोजाबाद, फरवरी 25 -- थाना टूंडला की पुलिस चौकी राजा का ताल पर शराब की पार्टी चल रही थी। एक मुख्य आरक्षी वर्दी में ही जाम को झलका रहा था। बाकी तीनों सिपाही सादा वर्दी में थे। राहगीर ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। एसएसपी की जांच में पूरी चौकी पर कार्रवाई करते हुए उसे हटा दिया है। पूरे मामले की जांच भी कराई जा रही है। सोशल मीडिया पर एक सोमवार की दोपहर में वीडियो वायरल हो रहा था। इस वीडियो में चौकी राजा का ताल थाना टूण्डला पर नियुक्त मुख्य आरक्षी अजीत कुमार वर्दी में शराब का सेवन करते हुए दिखाई दे रहा था। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो पुलिस अधिकारियों के पास भी पहुंच गया। इस वीडियो की एसएसपी सौरक्ष दीक्षित ने जांच कराई तो मामला सही पाया। उनमें मुख्य आरक्षी अजीत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वही...