इंदौर, जून 22 -- इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई हत्या को लेकर अब एक नई जानकारी सामने आई है। हत्या की आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी का कथित आशिक राज 4 जून को राजा के अंतिम संस्कार में कफन लेकर पहुंचा था। सफेद कपड़े के साथ वह हाथ में माला लिए भी राजा के घर के बाहर एक सीसीटीवी फुटेज में दिखा है। 23 मई को मेघालय में हनीमून के दौरान लापता हुए राजा की लाश 2 जून को ईस्ट खासी हिल्स जिले में मिली थी। इसके बाद शव को 4 जून को वापस इंदौर लाया गया था। तब इंदौर के एक फ्लैट में छिपी बैठी सोनम का कथित प्रेमी राज राजा रघुवंशी के घर कफन लेकर पहुंचा था। राज पर आरोप है कि उसने सोनम के साथ मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची। 4 जून को राजा के घर पर लगे सीसीटीवी और कुछ अन्य वीडियो में राज भी कैद हुआ है। उस दिन वह राजा के घर के बाहर कफन और ...