वार्ता, जून 30 -- मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के काफी करीब पहुंच गई है। प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स के घर पर छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने राजा और उनकी पत्नी सोनम के लैपटॉप सहित महत्वपूर्ण सबूत बरामद किए थे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज महत्वपूर्ण साक्ष्य हैं। इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर मामले में उस समय निर्णायक मोड़ आया जब मेघालय पुलिस के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मध्य प्रदेश पुलिस के सहयोग से रतलाम जिले में गिरफ्तार प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स के घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने राजा की गायब सोने की चेन, राजा और उनकी पत्नी सोनम के लैपटॉप और अन्य आपत्तिजनक सामग्री सहित महत्वपूर्ण सबूत बरामद किए। ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक...