मुंगेर, जुलाई 7 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार की अहले सुबह हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित राजासराय में नक्सली सुरेश कोड़ा की मौजूदगी पर गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। जिसमें नक्सली सुरेश कोड़ा अंधेरा और घना जंगल और पहाड़ी क्षेत्र का फायदा उठाते हुए भाग निकला। मिली जानकारी के अनुसार नक्सली सुरेश कोड़ा के दस्ते की मौजूदगी राजा सराय में होने की गुप्त सूचना मिलने पर एसटीएफ के डीएसपी सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में एसटीएफ के जवानों ने राजासराय के जंगलवर्ती क्षेत्र की ओर कूच किया। इधर एसटीएफ की कार्रवाई की भनक मिलते ही नक्सली सुरेश कोड़ा और उसका दस्ता ने एसटीएफ पर गोलीबारी शुरू कर दी। नक्सलियों की ओर से ताबड़तोड़ गोलीबार के बाद एसटीएफ ने मोर्चा संभाला और नक्सलियों से एसटीएफ के बीच जमक...