बदायूं, अगस्त 30 -- बदायूं। बहादुरी का परचिय देने वाली राजाराम महिला इंटर कॉलेज की बालिका को प्रधानाचार्य समेत अन्य शिक्षिकाओं ने सम्मानित किया। बालिका ने बीते दिनों खुद को एक टेंपो चालक से असुरक्षित महसूस कर सूझबूझ से बचाया था और टेंपो चालक को शोर मचाकर पकड़वा दिया था। पब्लिक के लोगों ने टेंपो चालक को पीटने के बाद छोड़ दिया था। राजाराम महिला इंटर कॉलेज की कक्षा चार की 11 वर्षीय छात्रा शगूफी अपनी छोटी बहन इनाया के साथ 27 अगस्त को अपने 10 वर्षीय भाई समीर को दवा दिलाने जिला अस्पताल आ रही थी। वह लालपुल की तरफ से आ रहे टेंपो में जिला अस्पताल के लिए बैठ गई थी। टेंपो चालक ने जालंधरी सराय चौराहे से टेंपो को शेखूपुर मार्ग की तरफ मोड़ दिया। जिस पर छात्रा ने मना किया, लेकिन वह नहीं माना। छात्रा ने टेंपो को रोकने को कहा, लेकिन चालक ने उसे दौड़ा दिया...