नई दिल्ली, जून 2 -- 'बाहुबली' और 'आरआरआर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली ने आईपीएल 2025 फाइनल से पहले एक इमोशनल पोस्ट लिखी है। बता दें, इस बार फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का आमना-सामना होने वाला है। ऐसे में उन्होंने अपनी पोस्ट में श्रेयस अय्यर और विराट कोहली का जिक्र किया।राजामौली का ट्वीट राजामौली ने लिखा, "ये वही इंसान है जो दिल्ली को फाइनल तक लेकर गया था. फिर इस टीम से ड्रॉप कर दिया गया। कोलकाता को ट्रॉफी जिताई. फिर इस वहां से भी हटा दिया गया। अब पंजाब को 11 साल बाद फाइनल तक लेकर आया है। इस साल की ट्रॉफी श्रेयस को मिलनी चाहिए। श्रेयस का मुकाबला कोहली से है. जो साल दर साल रन बनाते आ रहे हैं। उनके लिए भी ये फाइनल आखिरी कड़ी है। ऐसे में फाइनल जो भी जीतेगा, दिल जरूर टूटेगा।"क्या...