आगरा, जून 28 -- राजामंडी स्थित सीताराम मार्केट में कारोबारियों ने दुकानों के आगे काउंटर आदि रखकर अतिक्रमण कर लिया है। इससे बाजार में पैदल चलना भी दूभर हो रहा है। लोगों ने नगर निगम प्रशासन से शिकायत कर बाजार से अतिक्रमण हटवाने की मांग की थी। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर शनिवार को नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम अवर अभियंता मुकेश कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। दुकानों के आगे नालियों पर काउंटर रखकर कारोबार कर रहे व्यापारियों को चेतावनी दी गई। सात दिनों के भीतर सामान दुकानों के अंदर रखने को कहा। अन्यथा नगर निगम कार्रवाई कर अतिक्रमण हटवा देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...