आगरा, अप्रैल 7 -- चामुंडा देवी मंदिर राजमंडी पर नौ अप्रैल को आयोजित होने जा रहे मेले को लेकर महंत और कमेटी अध्यक्ष में विवाद खड़ा हो गया। सोमवार को मंदिर में आयोजित बैठक में दोनों में खूब कहासुनी हुई। तेज-तेज आवाज में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए। जानकारी के अनुसार तीन दिवसीय मेले की तैयारियों को लेकर सोमवार को बैठक आयोजित की गई। इसी समय कमेटी अध्यक्ष चौ. दरब सिंह और महंत वीरेंद्रानंद में कहासुनी हो गई। महंत का कहना है कि कमेटी की ओर से मेला आयोजित किया जा रहा है। इसमें महंतों को शामिल ही नहीं किया जा रहा है। जबकि मंदिर को शिफ्ट करने के लिए जो विवाद हुआ था उसमें सबसे पहले हम ही सामने आये थे। हम मंदिर की संपत्ति में से कुछ गलत नहीं होने देना चाहते हैं। कमेटी के कुछ लोग ऐसे हैं जो मंदिर की संपत्ति पर नजर रखे हुए हैं। वहीं, कुछ लोग ऐस...