गोड्डा, अगस्त 5 -- गोड्डा। गोड्डा जिला के राजाभीठा थाना क्षेत्र के छोटा रोहडा गांव के 35 वर्षीय युवक की वज्रपात से मौत हो गई । मृतक का नाम नसीब टुडू था । वज्रपात की घटना रविवार देर शाम हुई , जिस समय युवक नसीब टुडू घर से बाहर निकला उस समय तेज वर्षा व मेघगर्जन हो रहा था । युवक मवेशी को वर्षा से बचाने गया था , इसी बीच वज्रपात के चपेट में आ गया और जब काफी देर तक युवक नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की , तब युवक को बहियार में गिरा हुआ देखा । युवक को उठाकर बहियार से लाया गया , लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और युवक की मौत हो गई थी । इस घटना की सूचना राजाभीठा थाना को दी गई , जिसके बाद पुलिस ने परिजनो को सदर अस्पताल भेज दिया । परिजन के द्वारा मृत युवक को सदर अस्पताल लाया गया , जहां पहुंचने पर चिकित्सक ने मौत की पुष्टि की । वहीं शव को सदर अस्...