बोकारो, अक्टूबर 10 -- भंडारीदह, प्रतिनिधि। भंडारीदह-चन्द्रपुरा मुख्य सड़क मार्ग के राजाबेड़ा रेलवे पुल समीप गुरुवार दोपहर को ट्रैक्टर से सीधी टक्कर से कार में सवार दो महिलाओं को चोट आई है। लगभग 55 वर्षीय एक महिला के सिर पर गंभीर चोट बताया जाता है। घायल महिला को सीसीएल सेन्ट्रल अस्पताल ढोरी में प्राथमिक इलाज के बाद बीजीएच रेफर कर दिया गया। जोरदार टक्कर के कारण कार के दोनों एयर बैग खुलने से आगे बैठी महिला एवं चालक सह कार ऑनर संजीत कुमार साव बाल-बाल बच गए। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर चन्द्रपुरा की तरफ भागने में सफल रहा। वहीं कार बेरमो थाना क्षेत्र के करगली गेट निवासी संजीत कुमार साव की बताया जाता है। बताया गया कि कार संख्या जेएच09बीएच 1605 में तीन महिलाएं सवार थी। करगली गेट से किराये पर धनबाद जा रही थी। वहीं ट्रैक्टर रटारी गां...