चाईबासा, फरवरी 4 -- गुवा। बुंडू पंचायत के मैदान में पूर्व धर्म बुरु स्वर्गीय गोला पूर्ति दो दिवसीय फुटबॉल मेमोरियल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया। पहले खेल राजाबासा टीम और सिंहबेड़ा टीम के बीच खेला गया। खेल से पूर्व मुख्य अथिति पंचायत अध्यक्ष रवि पूर्ति और वरिष्ट अथिति कृष्ण टोपनो ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए श्री टोपनो ने कहा कि बुंडू पंचायत में पंचायत फुटबॉल स्तरीय खेल का आयोजन का किया गया है। भाईचारा के साथ खिलाड़ी खेलते हुए अपना गांव का नाम रोशन करें। राजाबासा टीम और सिंहबेडा टीम के बीच रोमांटिक खेल का प्रदर्शन किया गया, जिसमें दोनों टीम पूरे खेल में कोई भी एक दूसरे को एक गोल भी नहीं कर पाया। और दोनों टीम बराबरी में रहा। खेल के अंतिम चरण पलेंटी शूट...