पटना, दिसम्बर 12 -- राजाबाजार फ्लाईओवर पर शुक्रवार की शाम दो वाहन आपस में टकरा गए। हादसे के बाद एक किलोमीटर जाम लग गया। एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस मुख्यालय से सगुना मोड़ की ओर जा रहे दो निजी वाहन आपस में टकरा गए। दोनों के चालकों के बीच कहासुनी होने लगी। जिस कार में पीछे से टक्कर लगी थी वह आगे ले जाने को तैयार नहीं था जिसके कारण उस लेन में वाहनों की कतार चिड़ियाखाना के गेट नंबर दो तक पहुंच गई। सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो जाम को हटाया गया। आईजीआईएमएस के पास फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार से जा रही एक कार ने आगे वाली गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे उसकी डिक्की अंदर धंस गई। दोनों वाहन मालिकों में इस बात को लेकर बहस होने लगी कि गलती किसकी है। इसे लेकर पीछे वाहनों की कतार लग गई। इस बीच सचिवालय के पास खड़ी यातायात पुलिस जाम को छुड़ाने के लिए ...