जहानाबाद, अगस्त 19 -- जहानाबाद। पीएसएस-एरकी से जुड़े राजाबाजार फीडर पर कवर कंडक्टर कार्य किए जाने के कारण बुधवार को विद्युत आपूर्ति करीब आठ घंटे तक प्रभावित रहेगी। जिससे लोगों को परेशानी हो गयी। सुबह 10:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक काम चलेगा जिसके कारण इस अवधि में आदर्श नगर, कालीनगर एवं संबंधित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। संबंधित उपभोक्ताओं से जरूरी काम इसके पहले करने की अपील की गयी है। कार्य संपन्न होने के बाद आपूर्ति पूर्ववत बहाल कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...