लखनऊ, मई 27 -- चौक के मेडिकल कॉलेज उपकेंद्र में मंगलवार आधी रात अंडरग्राउंड केबल फाल्ट हो गया। इससे राजा बाजार, गाजी मंडी और बाग मक्का सहित बड़े इलाके की बिजली सप्लाई ठप हो गई। परेशान उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र पर फोन किया, लेकिन कर्मचारियों ने नहीं उठाया। इससे नाराज लोग उपकेंद्र पहुंच गये। इस दौरान कर्मचारियों ने गेट का चैनल बंद था, जिसके बाद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद कर्मचारियों ने फाल्ट को दुरुस्त कर बिजली सप्लाई बहाल की। लेसा के मेडिकल कॉलेज उपकेंद्र के अंतर्गत राजा बाजार गाजी मंडी में मंगलवार की रात करीब 1.30 बजे केबल फॉल्ट आ गया। इससे गाजी मंडी, बाग मक्का और तेल वाली गली की बिजली गुल हो गई। इस दौरान उपभोक्ता भीषण गर्मी के कारण घरों से बाहर निकल आए। उपभोक्ता उपकेंद्र और अधिकारियों के फोन मिलाते रहे, लेक...