रांची, मई 12 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा ने सोमवार को अड़की प्रखंड अंतर्गत राजाबांध और उससे जुड़ी नहर का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सांसद ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र जीर्णोद्धार की कार्ययोजना तैयार कर उसे अमल में लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बांध और नहर का सुधार होने से अड़की प्रखंड के गोड़प्पा, जरंगा, सोसोकुटी, किताडीह और लेम्बा जैसे गांवों को सिंचाई सुविधा का बड़ा लाभ मिलेगा। इससे क्षेत्र में हरित क्रांति लाई जा सकती है। निरीक्षण के दौरान लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता सरोज कुमार ने बताया कि यदि राजाबांध की ऊंचाई छह फीट बढ़ा दी जाए और लगभग दो किलोमीटर लंबी पक्की नहर का पुनर्निर्माण किया जाए, तो आसपास के पांच गांवों तक आसानी से पानी पहुंचाया जा सकता है। इससे रबी फसल की भी खेती संभव...