कोडरमा, दिसम्बर 5 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि गुरुवार को सतगावां प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र ग्राम राजाबर में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तहत 100-बर्ड लेयर फार्मिंग यूनिट की औपचारिक शुरुआत की गई। स्थानीय स्तर पर अंडा उत्पादन को बढ़ावा देने तथा ग्रामीण महिलाओं की आय में वृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई इस इकाई से प्रति माह लगभग 5,000 रुपये की आमदनी होने का अनुमान लगाया गया है। इससे न केवल अनीता कुमारी के परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी, बल्कि अन्य महिला समूहों के लिए भी यह मॉडल प्रेरणादायक सिद्ध होगा। मौके पर जेएसएलपीएस के बीपीएम सुधीर कुमार तथा सीएलएफ प्रतिनिधियों ने यूनिट का निरीक्षण किया और अनीता कुमारी सहित पूरे समूह को शुभकामनाएँ दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...