प्रयागराज, नवम्बर 18 -- नगर निगम ने मंगलवार को राजापुर स्थित म्योर रोड किनारे लगीं 50 से अधिक अस्थायी गुमटियों को तोड़ दिया। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने सुबह बाबा चौराहा से कार्रवाई शुरू की तो फुटपाथी दुकानदार सामान समेटने लगे। दुकानदारों ने सोचा था कि प्रवर्तन दल दुकानें हटाएगा और जुर्माना लेकर चला जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। प्रवर्तन दल ने मार्ग के दोनों ओर गुमटियों में लगी दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया। प्रवर्तन दल का तेवर देख मार्ग पर भगदड़ मच गई। हर दुकानदार अपना सामान समेटकर भाग रहा था। अधिकतर दुकानदार सामान लेकर मार्ग के पास घरों के परिसर में घुस गए। कार्रवाई के दौरान मार्ग पर जो भी अतिक्रमण मिला, उसे तोड़ दिया गया। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल दिनेश तंवर ने बताया कि बाबा चौराहा से यातायात पुलिस कार्यालय चौराहा तक चलाए गए अभियान में 16...