गोंडा, जुलाई 22 -- परसपुर, संवाददाता। श्रीतुलसी जन्म भूमि न्याय के अध्यक्ष डॉ स्वामी भगवदाचार्य ने भारत सरकार को एक पत्र भेजकर गोंडा जिले में परसपुर के ग्राम राजापुर में गोस्वामी तुलसीदास के नाम केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना कराए जाने की मांग उठाई है। प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में भगवदाचार्य ने कहा है कि श्रीरामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास विश्व के महानतम कवियों में से एक है। दावा किया कि उनका जन्म ग्राम राजापुर में ही हुआ था। यहां जन्म स्थल के पास अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना होने से गोस्वामी जी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। यहां सरकार की ओर से गोस्वामी जी के नाम 58 एकड़, तकरीबन तीन सौ बीघा भूमि अधिग्रहीत किए जाने से विश्वविद्यालय के निर्माण की राह अब और आसान होगी। इसके अलावा पत्र में पाठ्य पुस्तकों मे...