लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- बुधवार को महेवागंज निवासी सब्जी विक्रेता जान मोहम्मद की बाइक राजापुर मंडी से चोरी हो गई। चांद मोहम्मद ने बताया कि वह रोज की तरह करीब 6 बजे राजापुर मंडी में सब्जी खरीदने पहुंचे थे। मंडी परिसर में अपनी बाइक खड़ी करके वे सामान खरीदने चले गए। जब वापस लौटे तो बाइक वहां से गायब थी। बाइक चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित ने घटना की तहरीर राजापुर चौकी में दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...