लखीमपुरखीरी, नवम्बर 17 -- लखीमपुर, संवाददाता। शहर के राजापुर चौराहे पर रोडवेज परिचालक से बैग छीनने की कोशिश हुई। मामले में परिचालक ने पुलिस को तहरीर दी। दूसरी तरफ बाइक हटाने को लेकर विवाद होने का आरोप है। सोमवार को लखीमपुर डिपो के परिचालक आशीष कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि बस संख्या यूपी 31 बीटी 0848 लखीमपुर धौराहरा लखनऊ रुट पर ले जा रहा था। इसी दौरान राजापुर चौराहे पर सवारी उतारते समय एक बाइक सवार बस में आया और टिकट और कैश से भरे बैग को छीनने लगा। इस दौरान विरोध करने पर उसकी उंगली में काट लिया। इसके बाद परिचालक को बस से उतार कर बाइक चढ़ाकर पैर भी कुचलने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस को सूचित किया गया। वहीं दूसरी तरफ से आरोप है कि बाइक हटाने को विवाद हुआ।इसमें रोडवेज कर्मियों ने मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...