गौरीगंज, नवम्बर 30 -- अमेठी। शाहगढ़ ब्लॉक के राजापुर कौहार माइनर की सफाई में गंभीर अनियमितताओं का आरोप किसानों ने लगाया है। उनका कहना है कि माइनर की वास्तविक खुदाई न कराकर सिर्फ खानापूरी की गई है। जहां-जहां सड़क और माइनर का क्रॉस है, वहीं पर दिखावे के लिए थोड़ी खुदाई कर दी गई, जबकि बाकी पूरी माइनर में केवल जेसीबी चलाकर औपचारिकता पूरी की गई है। किसानों का कहना है कि दादूपुर, टोपरी, मटेरा, रामगंज सहित कई गांवों को खरीफ सीजन में वर्षों से पानी नहीं मिल पा रहा है। शिकायतें करने और वीडियो भेजने के बाद भी विभागीय कार्रवाई नहीं हुई। माइनर तिलकराम पांडे का पुरवा से शुरू होकर रामदत्त का पुरवा, तिवारी का पुरवा, दादूपुर, टोपरी, मटेरा, रामगंज आदि गांवों से होकर गुजरती है, लेकिन इन सभी गांवों के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा। ग्र...