धनबाद, अक्टूबर 1 -- झरिया, प्रतिनिधि। बस्ताकोला क्षेत्र के राजापुर कोलियरी के कार्यालय में मंगलवार को सुरक्षा प्रहरी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बस्ताकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में महाप्रबंधक सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा किसी भी उद्योग, विशेषकर खनन कार्य में सबसे बड़ी प्राथमिकता है। सुरक्षा प्रहरियों की भूमिका न केवल कार्यस्थल पर अनुशासन बनाए रखने में है, बल्कि दुर्घटनाओं को रोकने और श्रमिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने में भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है। नए सुरक्षा प्रहरी कार्यालय की स्थापना से राजापुर कोलियरी में सुरक्षा व्यवस्था और भी सुदृढ़ हो सकेगी। सुरक्षा कर्मियों को अब बेहतर कार्यस्थल उपलब्ध होगा। जिससे वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन और प...