प्रयागराज, दिसम्बर 26 -- प्रयागराज। न्यू दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में राजापुर के शशांक श्रीवास्तव की पत्नी का पर्स चोरी हो गया है। शशांक ने प्रयागराज जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि वह ट्रेन नंबर 22581 न्यू दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस से रेलवे स्टेशन बनारस से गाजियाबाद की यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान ट्रेन के प्रयागराज पहुंचते ही पता चला कि उसकी पत्नी का पर्स गायब है। पर्स में आईफोन, चार हजार रुपये, तीन सोने की चेन, आधार कार्ड समेत अन्य जरूरी कागजात थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...