हाथरस, जुलाई 24 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता कासगंज रोड स्थित कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला जलाल से रविवार को एक तथा हाथरस रोड स्थित गांव राजापुर थाना हसायन से मंगलवार की देर रात्रि अज्ञात चोर दो भैंस चुरा कर ले जाने सफल रहे हैं। तीन पैसों की चोरी होने की घटना को लेकर हसायन तथा कोतवाली पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार गांव नगला जलाल से रविवार को श्रीकिशन पुत्र तिरमल सिंह की एक भैंस को अज्ञात चोर चुरा कर ले गए थे। वहीं दूसरी घटना हाथरस रोड स्थित गांव राजापुर थाना हसायन से मंगलवार की देर रात्रि दिनेश, मुनेश पुत्रगण नेत्रपाल सिंह की मकान में बंध रही दो भैंसों को बाउंड्री तोड़कर चोरी करके अज्ञात चोर ले जाने में सफल रहे हैं। जिन्होंने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी है। दो गांव से तीन भैंस चोरी होने की घटना को लेकर दोनों गांव क...