पाकुड़, सितम्बर 23 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। शहर के राजापाड़ा दुर्गा पूजा सेवा समिति इस साल भव्य दुर्गा पूजा के साथ पहली बार झारखंड की कला संस्कृति के थीम के आयोजन में जुटी है। लगभग ढाई लाख रुपये की लागत से विशेष थीम पर आकर्षक दुर्गा पूजा पंडाल बनाया जा रहा है। इसमें 50 हजार रुपये की लागत की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी। आयोजन समिति की मानें तो इस बार दुर्गा पूजा पंडाल में कला और कल्पना का अनोखा संगम दिखेगा, जो श्रद्धालुओं और दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। षष्ठी से पूजा की विधिवत शुरुआत होगी और पूरे आयोजन के दौरान संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। समिति के अध्यक्ष दीपेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि 1992 से राजा पाड़ा दुर्गा पूजा सेवा समिति द्वारा लगातार दुर्गा पूजा हो रही है । इस परंपरा को बनाये रखने के लिए इस बार सचिव जेएन उपाध्यक्ष, पपा...