हाजीपुर, जून 9 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर में सोमवार को प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के लिए महीने में दो बार लगने वाले विशेष शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसपी उपाध्याय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में कुल 106 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें आवश्यक दवाइयां दी गई। इस एनजीसी कार्यक्रम में 106 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाइयां दी गईं। डॉ. एसपी उपाध्याय, डॉ. मनीष, डॉ. रमेश चंद्र सिंह के अलावा एएनएम अर्चना कुमारी, सरिता कुमारी, रीना कुमारी, शोभा कुमारी, हेमा कुमारी आदि शिविर में पहुंची। इस दौरान डॉक्टरों ने गर्भवती महिलाओं को विशेष स्वास्थ्य संबंधी निर्देश दिए। उन्हें भारी वजन नहीं उठाने संतुलित आ...