हाजीपुर, नवम्बर 8 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू . विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के आंकड़े हैरान करने वाले हैं। राजापाकड़ विधान सभा क्षेत्र में 2020 में हुए मतदान के मुकाबले इस बार 8.86 प्रतिशत मतदान का प्रतिशत बढ़ा है। 2020 के विधानसभा चुनाव में 55.73 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। जबकि इस बार 2025 में हुए मतदान के दौरान 64.59 प्रतिशत मतदान हुआ है। लोगों का मानना है कि मतदान बढ़ाने के पीछे कई कारण हैं। जिसमें मुख्य कारण मतदाताओं में बढी राजनीतिक जागरूकता, प्रत्याशियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा एवं त्योहार के तुरंत बाद हुए चुनाव। सोशल मीडिया और युवा मतदाता की सक्रियता से भी वोट प्रतिशत बढ़े हैं। इसके अलावा महिलाओं ने भी मतदान प्रतिशत में बढ़ चढ़ कर भूमिका निभाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...