हाजीपुर, जुलाई 2 -- राजापाकर। संवाद सूत्र प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को विभिन्न पंचायत में बैठक कर बूथ कमेटी को मजबूत करने पर चर्चा की जा रही है। प्रथम चरण के बाद अब द्वितीय चरण की वर्चुअल लाइव पंचायत बार व बूथवार कमिटी की बैठक की गई। प्रखंड क्षेत्र के राजापाकर उत्तरी व दक्षिणी पंचायत गौसपुर बरियारपुर व बाकरपुर पंचायत में बूथ कमिटी की बैठक हुई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व जदयू प्रत्याशी महेंद्र राम व राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य संतोष कुशवाहा ने आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से बूथ कमिटी को मजबूत करने पर बल दिया और बूथ जीतो चुनाव जीतो का नारा बुलंद किया। बैठक में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष अ...