हाजीपुर, मई 22 -- राजापाकर। संवाद सूत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर के परिसर में बुधवार को प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच हेतु शिविर लगाए गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एसपी उपाध्याय ने बताया कि बुधवार को शिविर में 46 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर दवाएं दी गई। महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच डॉक्टर मनीषा, डॉक्टर रमेशचंद्र सिन्हा व एएनएम हेमा कुमारी, प्रमिला कुमारी, अर्चना कुमारी, सरिता कुमारी, रीना कुमारी, शोभा कुमारी द्वारा की गई। महिलाओं को गर्भवती गर्भावस्था में विशेष निर्देश दिए गए। भारी वजन नहीं उठाने की खान-पान पर विशेष ध्यान देने खाने में हरी शाक, सब्जी, फल, दूध, अंडे, मछली आदि खाने की सलाह दी गई। महिलाओं की हीमोग्लोबिन, एचआईवी, वजन, बीपी सहित ...