हाजीपुर, जनवरी 17 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। राजापाकर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एसपी उपाध्याय ने कहा कि शिविर में शुक्रवार को 16 महिलाओं के चिकित्सक डॉ.मनीषा, डॉ.रमेश चंद्र सिन्हा द्वार जांच व परामर्श दिए गए। उनकी हीमोग्लोबिन एचआईवी वजन सहित विभिन्न जांच किए गए। खाने के लिए विटामिन बी कंपलेक्स आईरन की गोलियां दी गई। खान-पान का विशेष ध्यान रखें। खाने में हरी शाग-सब्जी फल, दूध, अंडे आदि का प्रयोग करें। प्रसव अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में करवाएं जिससे जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहता है। शिविर के संचालन में एएनएम किरण कुमारी,गुंजन कुमारी, ...