हाजीपुर, सितम्बर 19 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर लगाए गए। जहां महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर दवा वितरण किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.एसपी उपाध्याय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य केंद्रों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विशेष कर महिलाओं के स्वास्थ्य के विभिन्न जांच कर उन्हें खाने के लिए आवश्यकता अनुसार विभिन्न विटामिनों की दवा दी जा रही है। शुक्रवार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकसिकंदर के परिसर मे...