हाजीपुर, सितम्बर 25 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। अंचल कार्यालय राजापाकर द्वारा लगुरांव बिलंदपुर पंचायत के लगुरांव मौजा के 10 महादलित परिवारों को दो-दो डिसमिल जमीन का बासगीत पर्चा दिया गया। ज्ञात हो की मंगलवार को हाजीपुर के बिका में आयोजित कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंड के दलित महादलित लोगों के बीच जिला प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव द्वारा बासगीत पर्चा का वितरण किया गया है। जिसमें राजापाकर प्रखंड के लगुराव बिलंदपुर पंचायत के लगुराव मौजा से 10 महादलित परिवारों को जमीन का पर्चे दिए गए जिसमें सीमा कुमारी, दौलत देवी, अनीता देवी, प्रमिला देवी, पिंकी देवी, निर्मला देवी, किस्मत देवी, सुनीता देवी, उर्मिला देवी, ममता देवी आदि शामिल है। वे सभी भूमिहीन महादलित मुसहर परिवार जाति से आते हैं,जिन्हें रहने के लिए कोई जमीन नहीं है। जिसको अंचल कार्यालय राजापाक...