हाजीपुर, नवम्बर 29 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत रात्रि रक्त संग्रह व जांच कार्यक्रम हेतु नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन बाकरपुर पंचायत के सामुदायिक भवन व राजापाकर उत्तरी पंचायत के भाथादासी गांव में किया गया। मौके पर दर्जनों महिला पुरुषों की ब्लड जांच कर रक्त संग्रह किया गया। जबकि फाइलेरिया से ग्रसित लोगों को दवा का भी वितरण किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए हेल्थ मैनेजर सौरभ रंजन ने बताया मलेरिया जांच हेतु शिविर का आयोजन रात्रि के 08 बजे से होता है। क्योंकि फाइलेरिया की बैक्टीरिया रात के 08 बजे से सुबह से दोपहर 02 बजे बजे तक एक्टिव रहते हैं। इसी बीच व्यक्ति के रक्त में फाइलेरिया के बैक्टीरिया एक्टिव रहते हैं। जांचोंपरांत फाइलेरिया बीमारी का पता चलता...